- दाढ़ी बढ़ाकर ड्यूटी करने वाले बागपत के सस्पेंड सब इंस्पेक्टर इंतसार अली ने आखिरकार दाढ़ी कटवा ली है।
- दाढ़ी कटवाने के बाद एसपी ने उन्हें बहाल कर दिया।
- इस मामले में जमीयत उलमा के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को डीएम शकुंतला गौतम और एसपी अभिषेक सिंह से मुलाकात की थी।
बागपत: पुलिस विभाग की बिना अनुमति के दाढ़ी बढ़ाने वाले दरोगा इंतसार अली को आखिरकार विभाग के नियम अनुसार अपनी दाढ़ी कटवानी पड़ी। दाढ़ी कटवाने के बाद इंतसार अली पुलिस ऑफिस पहुंचे‚ जहां एसपी अभिषेक सिंह ने उनका निलंबन वापस ले लिया है।
आपको बता दे कि 4 दिन पहले बागपत के रमाला थाने में तैनात SI इंतसार अली को इसलिए निलंबित कर दिया गया था कि उन्होने विभाग की बिना अनुमति के लम्बी दाढ़ी बढ़ा ली थी।

दरोगा पर नियमों का उल्लंघन और आदेश का पालन न करने का आरोप लगा था, निलंबित किये गए दरोगा इंतसार अली बागपत के रामाला थाने में तैनात थे। इसके बाद एसपी अभिषेक सिंह ने दरोगो को निलंबित कर दिया था। ये मामला काफी सुर्ख़ियों में रहा। कुछ मुस्लिम संगठनो ने तो दरोगा पक्ष में प्रदर्शन भी किया था।
लेकिन अब सब इन्स्पेक्टर इंतसार अली दाढ़ी कटवाकर वापस ड्यूटी पर आ गए हैं, ये जानकारी बागपत पुलिस की ओर से दी गई है, बागपत पुलिस ने दरोगा इंतसार अली की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, दाढ़ी काटकर निर्देशों का पालन करने के उपरान्त उपनिरीक्षक इंतसार अली को पुलिस अधीक्षक बागपत द्वारा निलंबन से बहाल किया गया है।