मथुरा में संत के बिगड़े बोल! कहा हर हिंदू खरीदे तलवार!जो नहीं खरीदेगा उसकी होगी पिटाई भी! हिंदू होने का परमिट भी नहीं…..

उत्तर प्रदेश के मथुरा में संत युवराज ने फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए एक पोस्ट की है। इसमें वह हिंदुओं को 1250 रुपये में तलवार बेचने की बात कह रहे हैं और इसे हर घर पर भिजवाने का जिक्र कर रहे हैं। फेसबुक पर गरीब हिंदुओं को छह सौ रुपये या नि:शुल्क तलवार देने की बात भी कही गई है। वीडियो के माध्यम से ये भी कहा गया है की अगर किसी ने तलवार नहीं ली तो उसकी जमकर पिटाई की जाएगी। इस पोस्ट को सार्वजनिक माहौल खराब करने संबंधी माना जा रहा है और पुलिस ने जांच की बात कही है।

पीएम और सीएम को अपशब्द बोलने पर जा चुके हैं जेल
शेरगढ़ थाना क्षेत्र के रान्हेरा गांव निवासी संत युवराज वीडियो में कह रहे हैं कि हिंदुओं को बंदूकें रखनी चाहिए और वह इनका लाइसेंस दिलवाएंगे। हथियार नहीं रखने वाले हिंदुओं की पिटाई करने की चेतावनी भी दे रहे हैं और कह रहे हैं कि बिना हथियार वालों को हिंदू होने का परमिट नहीं देंगे। संत युवराज इसी तरह की बयानबाजी में कई बार जेल जा चुके हैं। कोरोना संक्रमण काल में लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति अपशब्द बोलने पर जेल भेजे गए थे

हिंदू सेना का किया गठन
संत युवराज ने 1998 में हिंदू सेना का गठन किया था। संत युवराज ने अटल बिहारी वाजपेयी जब पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के साथ ताज देखने आगरा आए थे तब मुशर्रफ को बम से उड़ाने एवं दिल्ली से आगरा तक रोड जाम करने का चेतावनी पत्र भेजा था। पत्र में लिखा था की अगर मुशर्रफ ने आगरा में कदम रख दिया तो हिदू सेना नहीं उन्हें छोड़ेगी।

विधानसभा चुनाव लड़े, लेकिन हार गए
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह द्वारा बनाई जनक्रांति पार्टी से छाता विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए। संत युवराज का गांव में भी आश्रम है, जहां पर राधारानी की गुफा के अंदर मंदिर का निर्माण किया गया है। छोटे भाई कर्मयोगी ने बताया की संत युवराज गांव तो कभी-कभी आते हैं। विवादों से उनका पुराना नाता रहा है। वे इस तरह के वीडियो बनाकर भेजते रहते हैं।

जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई
एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने कहा कि संत युवराज काफी समय से दिल्ली में रह रहे हैं। उनका यहां आनाजाना नहीं है। उनका वायरल वीडियो कब का और कहां का है, इसका पता लगा रहे हैं। यदि वीडियों मथुरा जनपद क्षेत्र में बना है तो कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Share
Now