बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल,कहा TMC नेताओं के हाथ पैर…..

पश्चिम बंगाल के भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक विधायक ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कथित तौर पर यह कहते हुए विवाद खड़ा किया । इस दौरान बीजेपी विधायक ने कहा कि अगर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता उन्हें आतंकित और उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाते हैं। तो वह उनके हाथ पैर तोड़ दो। सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही वीडियो में बीजेपी विधायक कथित तौर पर मजूमदार ने यह भी वादा किया कि वह किसी भी स्थिति में वह पार्टी के दु:खी कार्यकर्ताओं के साथ भी खड़े रहेंगे। और मजूमदार बनगांव दक्षिण से बीजेपी के विधायक हैं

मजूमदार ने पार्टी की एक बैठक के दौरान अपने समर्थकों से यह कहते हुए सुना ‘‘अगर कोई टीएमसी नेता हमारे कार्यकर्ताओं को झूठे मामले में फंसाता है या कार्यकर्ताओं को आतंकित करता है तो वह नेता सुरक्षित न लौट पाए। उन्होंने कहा मैं वादा करता हूं कि में आपके साथ खड़ा रहूंगा। और हम ऐसी भाषा शब्दों और धमकी की कड़ी निंदा करते हैं। इस दौरान इलाके में कांग्रेस की लोकप्रियता से हताश होकर वह ऐसी धमकियां दे रहे हैं।
दरअसल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि उनकी पार्टी हिंसा की राजनीति में यकीन नहीं रखती है। उन्होंने कहा, अगर (बोनगांव दक्षिण) विधायक ने ऐसी टिप्पणी की है तो यह स्थानीय(टीएमसी)नेता ए. सरकार द्वारा हाल में दी गई धमकियों पर प्रतिक्रिया है ।इस दौरान सरकार ने इलाके में किसी भी बीजेपी कार्यकर्ता को धमकी देने से इनकार किया। और विधायक को ऐसा नेता बताया जिसने पहले भी उनके और टीएमसी में अन्य नेताओं के खिलाफ अपमान जनक शब्दों का इस्तेमाल किया है।

रिपोर्ट. बासु कुमार

Share
Now