उत्तरकाशी (bureau Express) गढ़वाल राइफल्स की 5वीं बटालियन में तैनात सेना के जवान रविन्द्र डंगवाल का लम्बी बीमारी के बाद उपचार के दौरान निधन हो गया।
जवान अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए।
बता दें जवान रविन्द्र डंगवाल (40)उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लॉक के बग्याल गांव निवासी थे। वे भारतीय सेना की 5वीं गढ़वाल राइफल्स में नायक के पद पर तैनात थे।
आजकल वे असम में तैनात है।रविंद्र डंगवाल कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे।
दो माह से उनका देहरादून में मिलिट्री हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। बुधवार सुबह उनका निधन हो गया।बृहस्पतिवार को उत्तरकाशी में केदारघाट पर सैन्य सम्मान के साथ उनका
अंतिम संस्कार किया गया। मृतक जवान के दो बच्चे हैं । बेटा 11वीं में पढ़ता है जबकि लड़की 9वीं में पढ़ रही है।