हल्द्वानी (Bureau Express) दीपावली के दिन एक ऐसी खबर सामने आयी है जिससे पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गयी है। बीते दिनों नैनीताल,
वीरभट्टी के पास हुए सड़क सड़क हादसे में घायल महिला सब इंसपेक्टर माया बिष्ट की भी मौत हो गयी है।
बता दें कि उनका और घायल एसओ का इलाज हल्द्वानी में चल रहा था। दोनों गंभीर रुप से घायल थे।
बताया जा रहा है कि बीती देर रात अचानक महिला दारोगा की हालत बिगड़ गई और उन्होने दम तोड़ दिया।
बताया गया कि माया बिष्ट लालकुआ थाने में महिला दरोगा के पद पर तैनात थी। उनकी मौत से उनके घर में कोहराम मच गया है।
लालकुआ कोतवाली में तैनात दरोगा माया बिष्ट न सिर्फ अपने कार्यों के प्रति सजग रहती थी, बल्कि इमानदारी से हर कार्य को करती थी।
लालकुआ में ही माया बिष्ट का घर है माया बिष्ट के पति सुरेश बिष्ट ईएसआई हॉस्पिटल में नौकरी करते हैं और सुरेश और माया की एक सुंदर बेटी भी है।