भारत-पाकिस्तान के मैच का फैंस को लंबे समय से इंतजार है। मैच के दौरान स्टेडियम में एक लाख से अधिक दर्शक मौजूद रह सकते हैं। हर कोई एक रोमांचक मैच देखना चाहता है, लेकिन बारिश उम्मीदों पर पानी फेर सकती है। भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप मैच शनिवार (14 अक्टूबर) को खेला जाएगा।
दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। ओडीआई विश्व कप के मौजूदा संस्करण में दोनों टीमों का फॉर्म शानदार रहा है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की है। वहीं पाकिस्तान ने नीदरलैंड और श्रीलंका को हराया था। अब रोहित शर्मा और बाबर आजम की निगाह जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी।मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दिन अहमदाबाद में हल्की बारिश की संभावना है। अगर बारिश होती है तो मैच को रद्द किया जा सकता है या फिर कम ओवरों का मैच खेला जा सकता है। ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि बारिश न हो और उन्हें एक रोमांचक मैच देखने को मिले।देखना होगा कि इस बार किस टीम का पलड़ा भारी रहता है। क्या भारत अपनी विजयी लय को जारी रख पाएगा या फिर पाकिस्तान भारत को विश्व कप में पहली बार हरा पाएगा।