बाबरी विध्वंस बरसी: बाबरी मस्जिद को याद कर बोली स्वरा भास्कर-भगवान का घर तोड़ना पाप होता है-चाहे जितनी…

मुख्य अंश:

  • छह दिसंबर 1992 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विध्वंस कर दिया गया था
  • अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने 6 दिसंबर को विध्वंस की बरसी पर बाबरी मस्जिद को किया याद
  • स्वरा भस्कर ने ट्वीट किया, ‘चाहे जितनी लीपा पोती कर लो, किसी के भी भगवान का घर तोड़ना पाप होता है

अयोध्या में राम जन्मभूमि को लेकर दशकों तक चले विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद अब विराम लग गया है और अब राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है लेकिन यह जान लेना महत्वपूर्ण होगा कि संबंधित स्थल पर बनी बाबरी मस्जिद को 28 बरस पहले छह दिसंबर के दिन गिरा दिया था। 

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने बाबरी विध्वंस की बरसी को याद करते हुए कहा है कि ‘चाहे जितनी लीपा पोती कर लो, भगवान का घर.. किसी के भी भगवान का घर तोड़ना पाप होता है।’ बता दें कि स्वरा भास्कर कई मुद्दों पर अपनी बात रखते हुए नजर आ चुकी है। अयोध्या में बाबरी मस्जिद को लेकर आए सीबीआई के फैसले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दे चुकी हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में घटी यह घटना इतिहास में प्रमुखता के साथ दर्ज है। इससे देश के दो संप्रदायों के बीच दरार और गहरा गई थी।
इस घटना के बाद देश के कई इलाकों में सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे थे, जिनमें जान और माल का भारी नुकसान हुआ।

Share
Now