बाबरी विध्वंस मामले में CBI कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे: जफरयाब जिलानी

  • अयोध्या के रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में मुस्लिम पक्ष की ओर से मुकदमे की पैरवी करने वाले जफरयाब जिलानी ने कहा है कि वे बाबरी विध्वंस केस में सीबीआई अदालत के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे. सीबीआई की अदालत ने बाबरी मस्जिद ढहाने के मामले में सभी आरोपियों को बरी करने का आज फैसला सुनाया है.

अयोध्या के रामजन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद में मुस्लिम पक्ष की ओर से मुकदमे की पैरवी करने वाले बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक जफरयाब जिलानी ने ढांचा विध्वंस पर सीबीआई कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले पर नाखुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि फैसले के खिलाफ हम कोर्ट जाएंगे।विज्ञापन
उन्होंने कहा कि मुसलमान इस केस के विक्टिम हैं। मुस्लिम पक्ष की तरफ से हम लोगों ने अदालत में अप्लीकेशन दी थी। अयोध्या के कुछ गवाहों की तरफ से भी कोर्ट में अप्लीकेशन दी गई थी। ये ऐसे लोग थे जिनके घर जलाए गए थे। हालांकि, अप्लीकेशन खारिज कर दी गई थी। 
यह पूछने पर कि हाईकोर्ट में याचिका कौन दाखिल करेगा? जिलानी ने कहा कि इन सब पहलुओं पर बाद में चर्चा की जाएगी।

Share
Now