राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या उन्नत ग्राम देखने पहुँची बब्बर चक….

राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य भारत सरकार ममता कुमारी ने कहा आज बांका जिला अंतर्गत रजौन प्रखंड के बब्बर चक के उन्नत ग्राम का निरीक्षण एवं आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों से मिली उनके रख- रखाव और विधि व्यवस्था को देखने के बाद उस गांव में बसे किसानों से मिलकर जानकारी ली। किसानों ने बताया कि मेरा घर तो बन गया लेकिन मैं रोजगार विहीन हूं और रोजगार के लिए मुझे दिल्ली और कोलकाता जाना पड़ता है। मुझे यहां पर स्वरोजगार से जोड़ा जाए इसके बाद चमन साह विद्या मंदिर में माता-पिता दिवस के अवसर पर प्रार्थना सभा में शामिल हुई और बच्चों को संस्कार और शिक्षा के बारे में, आयोग के बारे में ज्ञान अर्जित करने का अवसर दिया। तत्पश्चात कस्तूरबा विद्यालय की बच्चियों से मिली और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के माध्यम से कैसे आप शिक्षा अध्ययन कर सकती हैं इसकी जानकारी दी। जिला के सभी अधिकारी जिसमें डीडीसी , डीएसपी, प्रोटेक्शन ऑफिसर और तमाम थाना के थाना प्रभारी, जेल अधीक्षक बांका को महिलाओं की सुरक्षा के बारे में, उनकी जरूरत के बारे में ध्यान आकृष्ट किया उन्होंने बताया की साल में कम से कम दो बार प्रशिक्षण प्राप्त करना जरूरी है इसी क्रम में उन्होंने वन स्टॉप सेंटर भवन न होने पर दुख जाहिर किया और उनकी प्रॉपर ट्रेनिंग नहीं होने पर कार्य वर्कर्स की कमी को भी उन्होंने चिन्हित किया और निर्देशित करने का काम किया कि 3 महीने के अंदर सारी व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और इसकी रिपोर्ट आयोग को प्रस्तुत किया जाए । हेल्थ सेंटर बांका से सी० एस ने बताया कि डॉक्टर की कमी है जिस पर ध्यान देना आवश्यक है । व्यवस्था को लेकर आयोग ने चिंता जाहिर की है। उनके साथ भाजपा नेता रणजीत यादव उपस्थित थे। मनोरंजन प्रसाद, ब्यूरो चीफ, बांका।

Share
Now