आस्था की आड़ में अय्याशी का अड्डा चला रहे बाबा को 14 साल की सजा 100 से ज्यादा महिलाओं के साथ कर चुका था कुकर्म! अदालत में रोता रहा ढोंगी…..

जलेबी बाबा, जैसा नाम वैसा ही काम. कहने को तो बाबा ने शहर में तंत्र-मंत्र और आध्यात्म की दुकान सजा रखी थी, लेकिन वो अपने नाम की तरह ही अंदर से कुछ इतना टेढ़ा था कि उसने कब एक-एक कर सौ से ज्यादा लड़कियों और महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बना डाला खुद बाबा का शिकार बननेवाली लड़कियों तक को इसका पता नहीं चला.

वो रहस्यमयी सम्मोहन क्रिया में माहिर था. वो ख़ुद को तंत्र-मंत्र का उस्ताद बताता था. वो महिलाओं को फंसाने के लिए भूत-प्रेत का ड्रामा करता था. फिर उन्हें नशीली चीज़ पिलाकर या खिलाकर बेहोश करता था. उसके बाद नशे की हालत में ही उनके साथ रेप करता था. इस दौरान वो चुपके से लड़कियों का वीडियो बना लेता था. जो लड़की एक बार उसके चंगुल में फंसती थी फिर वो बार-बार रुसवा होती थी. हम बात कर रहे हैं शातिर बिल्लूराम, उर्फ बाबा अमरपुरी, उर्फ जलेबी बाबा की.

सौ से ज्यादा शिकार

जलेबी बाबा. जैसा नाम वैसा ही टेढ़ा काम. कहने को तो बाबा ने शहर में तंत्र-मंत्र और आध्यात्म की दुकान सजा रखी थी, लेकिन वो अपने नाम की तरह ही अंदर से कुछ इतना टेढा था कि उसने कब एक-एक कर सौ से ज्यादा लडकियों और महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बना डाला कि खुद बाबा का शिकार बननेवाली लड़कियों तक को इसका पता नहीं चला.

14 साल के लिए जेल गया बाबा

हरियाणा के टोहाना के रहनेवाले इस ढोंगी बाबा को अदालत ने उसके किए की सजा सुना दी है. नाबालिग लड़कियों के साथ-साथ महिलाओं का यौन शोषण करने, उनकी अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें ब्लैकमेल करने समेत और भी कई गुनाहों में अदालत ने जलेबी बाबा को 14 साल की कैद बामुशक्कत और 35 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है.

Share
Now