Ayodhya: बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को मिला राम मंदिर भूमि पूजन का न्योता- जिस पर इकबाल अंसारी बोले…..

  • अयोध्या भूमि विवाद में बाबरी मस्जिद के पक्षकारों में से एक रहे इक़बाल अंसारी को समारोह में शामिल होने के लिए पहला निमंत्रण पत्र भेजा गया है.
  • 5 अगस्त को अयोध्या में होने वाला भूमि पूजन बेहद खास होने जा रहा है.
  • इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 200 लोगों को निमंत्रण भेजा जाएगा 
  • जिस पर इकबाल अंसारी ने अपनी खुशी का इजहार किया!

अयोध्या: पांच अगस्त को अयोध्या में  राम मंदिर निर्माण शुरू होने से पहले होने वाले भूमि पूजन समारोह के लिए सबसे पहला न्योता बहुत ही खास व्यक्ति को भेजा गया है. अयोध्या भूमि विवाद में बाबरी मस्जिद के पक्षकारों में से एक रहे इक़बाल अंसारी को समारोह में शामिल होने के लिए पहला निमंत्रण पत्र भेजा गया है.

इसपर अंसारी का कहना है कि ‘यह भगवान राम की इच्छा थी.इक़बाल अंसारी ने ANI से बातचीत में कहा, ‘मेरा मानना है कि यह भगवान राम की इच्छा थी कि मुझे पहला निमंत्रण मिले. मैं इसे स्वीकार करता हूं. अयोध्या में हिंदू और मुस्लिम पारस्परिक सौहार्द में रहते हैं. मंदिर की जमीन की पूजा हो रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समारोह में आ रहे हैं.’

पीएम मोदी का संभावित कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी 5 अगस्त को विशेष विमान से सुबह 10:35 पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वह हेलीकॉप्टर के जरिए केएस साकेत पीजी कॉलेज ग्रांउड (अयोध्या) पहुंचेंगे। इसके बाद सीधे हनुमानगढ़ी जाएंगे। वहां से वह 12 बजे श्रीराम जन्मभूमि जाएंगे। वहां वह पूजा व रामलला विराजमान के दर्शन करेंगे। यहां पर वह पारिजात का पौधा रोपेंगे।

इसके बाद पीएम मोदी भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह सार्वजनिक सभा कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वह अयोध्या से पहले लखनऊ जाएंगे और सवा तीन बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

Share
Now