हमारा परिवार नशा मुक्त परिवार मुहिम के संचालक हरवेंद्र राणा ने बताया कि अब उनकी यह मुहिम गाँवों की तरफ़ ज़ोर शोर से चल पड़ी है !
नगीना देहात के जनता इण्टर कॉलेज महुआ में हरवेंद्र राणा ने छात्र छात्राओं को समाज में बढ़ते नशे ग़लत आदतों, ग़लत कामों व ग़लत विचारधारा से दूर रहने के बारे में बताया और जीवन में खेल कूद, अच्छी शिक्षा के महत्व के बारे में बच्चों को खिलाड़ियों के उदाहरण देकर समझाया कि आप भी उनके जैसा बन सकते हो !
हरवेंद्र राणा ने कॉमन वेल्थ गेम 2022 में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा अच्छे प्रदर्शन की सराहना की व पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई दी !
कॉलेज के प्रधानाचार्य विपिन चौधरी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में सही रास्तों पर ही चलना चाहिये भले ही कितनी भी कठिनाइयों से क्यूँ ना गुजरना पड़े, पहचान चाहे छोटी हो लेकिन अच्छे के लिये होनी चाहिये !
प्रधानाचार्य महोदय ने जनता इण्टर कॉलेज महुआ के समस्त स्टाफ़ व छात्र, छात्राओं की तरफ़ से हरवेंद्र राणा का स्वागत किया और हमारा परिवार नशा मुक्त परिवार मिशन की सराहना की और सहयोग का आश्वासन दिया !
कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र छात्राओं के अतिरिक्त मुख़्य रूप से विजेंद्र सिंह, शशि कुमार, राजकुमार, दिनेश कुमार, जितेंद्र सिंह, वसीम सिद्दीकी, सुबोध शर्मा, हरीश सरोज, राजीव कुमार, राजेंद्र सिंह, मनोज कुमार, रजनीश त्यागी, कुलदीप त्यागी, विनेश कुमार, विशाल त्यागी, सोमपाल सिंह, ब्रजवीर सिंह, रियासत अली, नेहा देवी, दिवाकर त्यागी आदि उपस्तिथ रहे !
नशे के विरुद्ध जागरूकता मिशन अब गाँव की ओर : हरवेंद्र राणा…
