पुरस्कार वितरण सह सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मंदार खेल महोत्सव 2025 के लिए सभी विजेता एवं उपविजेता टीम को जिला पदाधिकारी, बांका एवं पुलिस अधीक्षक, बांका द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

क्रिकेट
विजेता – कृष्णाँग क्वाटम
उपविजेता – एम एम सी बौसी
फुटबॉल
विजेता – कृष्णाँग क्वांटम
उपविजेता – कनिकेत
तीसरा स्थान – शक्तिनगर
वॉलीबॉल(बालक )
प्रथम – मानियारपुर
द्वितीय – चपरी
तृतीय – कृष्णाँग क्वांटम
वॉलीबॉल(बालिका )
प्रथम – बांका
द्वितीय – घोघा (भागलपुर )
तृतीय – बेलहर
खोखो (बालक )
प्रथम -आर एम के
द्वितीय -मिलिट्री ग्राउंड
खोखो (बालिका )
प्रथम – मिलटरी ग्राउंड
उपविजेता – आर एम के
कबड्डी (बालक )
प्रथम – 7 स्टार
द्वितीय – आर एम के
तृतीय – जे एन वी
*कबड्डी (बालिका )
प्रथम – आर एम के
द्वितीय – बराहाट
तृतीय -जे एन वी
कराटे
प्रथम – अयांश, देवांशी प्रिया, अर्पित, जूही
द्वितीय – आरभ, कियारा, सत्यम, परिनिधि
पतंगबाजी
प्रथम – अंश राज
द्वितीय -अमन
तृतीय – नितिका
तीरअंदाजी
प्रथम – गुलशन कुमार, मीणा हेमब्रम
द्वितीय -गौतम हेमब्रम, सोनी हांसदा
बैडमिंटन
प्रथम -वैभव मिश्रा, पल्लवी प्रज्ञा, शिवम् पाण्डेय, सुमन एवं मानव, पल्लवी, अंजना आनंद
द्वितीय – अमन, अंजना आनंद,कुमार यैसास्वी,शिवम् पाण्डेय, शानवी, अवंतिका
दंगल (बालक )
प्रथम -सोमबीर यादब
द्वितीय – सन्नी यादव
*दंगल (बालिका )
प्रथम – नीलम कुमारी
द्वितीय -रूपा कुमारी
शतरंज
प्रथम – सुमित कुमार
द्वितीय – आशीष कुमार
तृतीय -राकेश रंजन
जिला खेल पदाधिकारी बबन कुमार के द्वारा खेल के सफल संचालन के लिये कुल पच्चीस निर्णयको को दिनांक 9 से 16 जनवरी तक प्रतिनुक्त किया गया था, इस वर्ष मंदार महोत्सव में कुल 1 लाख उनतीस हजार रुपए पुरस्कार के रूप में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया है। जिसमें चन्दन कुमार, पंकज कुमार, रोहित कुमार, मोनू रंजन, हरीश गांगुली , प्रमोद राय, प्रदीप कुमार, कुंदन कुमार, विकास, गौरव , चन्दन चौधरी,श्रीकांत पांडे, यशवंत सिंह सहित अन्य शामिल हैं जिला पदाधिकारी द्वारा सभी को सम्मानित किया गया ।
अंत मे जिला पदाधिकारी ने सभी खिलाड़ियों एवं तकनिकी टीम को सम्बोधित करते हुए उनके कार्यों की सराहना की एवं इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मनोरंजन प्रसाद, ब्यूरो चीफ, बांका।

Share
Now