आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल आज पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। ये मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। 177 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के पर नुकसान हासिल कर लिया। इससे पहले पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 176 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मज रिजवान ने 67 और फखर जमां ने नाबाद 65 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ मिचेल स्टार्क ने 2, एडम जाम्पा और पैट कमिंस ने एक-एक विकेट लिए।
रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को मात देकर फाइनल में बनाई जगह .…रविवार को न्यूजीलैंड से होगा मुकाबला
