जीत के जश्न में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटरों की ओछी हरकतें हुई कैमरे में कै़द-देखें वीडियो…

ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया है। फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ विकेट से जीत दर्ज करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में जश्न का माहौल था, और खिलाड़ी इस कदर जश्न में डूब गए कि जूते में ही शराब डालकर पीने लगे।

https://www.instagram.com/reel/CWRvlZfFiiQ/?utm_medium=copy_link

ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम के जश्न का एक वीडियो आईसीसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में मैथ्यू वेड ने अपना जूता उतारा, उसमें शराब डाली और गटक ली। इसके बाद मार्कस स्टॉयनिस ने उनसे जूता लिया और उसमें शराब डाली और पी ली। 

https://www.facebook.com/icc/videos/595137261706080/

Share
Now