पुलिस थाने पर हमला! प्रदर्शनकारियों ने बिगाड़ा इलाके का माहौल, जाने पूरा मामला…..

तिरुवनंतपुरम के विझिंजम में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस थाने पर हमला कर दिया. इस हमले के बाद पुलिस स्टेशन के सभी गेट बाहर से बंद कर दिए ताकि घायल पुलिस वाले बाहर भी न निकल सकें. इस हमले में कई लोग घायल हो गए जबकि एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर है.

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच भिड़ंत हो गई. मामला तिरुवनंतपुरम के विझिंजम इलाके का है. जहां प्रदर्शनकारियों ने विझिंजम पुलिस थाने पर हमला कर दिया. इस हमले के बाद तिरुवनंतपुरम में तनावपूर्ण स्थिति बन गई है. इस दौरान कुछ लोग घायल हो गए. रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर है. प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए विझिंजम में और पुलिस बल भेजा जा रहा है. 

बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस थाने के सभी एंट्री गेट को बंद कर दिया था जिससे कि सभी घायल पुलिसकर्मी थाने के अंदर ही फंस गए. वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश करने पर प्रदर्शनकारियों ने 2 मीडियाकर्मियों पर भी हमला किया. 

कौन हैं ये प्रदर्शनकारी?

इन प्रदर्शनकारियों में स्थानीय निवासी, मुख्य रूप से मछुआरे और लैटिन कैथोलिक सूबा के सदस्य शामिल हैं. यह लोग अडानी-विझिंजम बंदरगाह निर्माण को रोकने और तटीय कटाव का अध्ययन करने की मांग कर रहे हैं. मौके पर सीनियर पुलिस अधिकारी धरने पर बैठे लोगों से चर्चा कर रहे हैं.

कई महीनों से जारी है प्रदर्शन

बता दें कि विझिंजम पुलिस ने आज लैटिन आर्क बिशप थॉमस जे नेट्टो और अन्य पादरियों सहित 50 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ साजिश रचने और हिंसा में शामिल होने का मामला दर्ज किया है. अडानी बंदरगाह के निर्माण को रोकने की मांग को लेकर वे पिछले कई महीनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

Share
Now