राजस्थान में थोड़ी देर के लिए रोका गया अतीक का काफिला! यूपी एसटीएफ ने थोड़ी देर…..

उमेश पाल हत्याकांड में नामजद माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज पुलिस रवाना हो गई है। अतीक को सड़क मार्ग से प्रयागराज लाया जा रहा है। उसे लेकर पुलिस 1270 किलोमीटर की दूरी करीब 21 घंटे में तय करेगी। पुलिस ने रास्ते में पड़ने वाले सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को इस बारे में अलर्ट कर दिया है
उदयपुर पहुंचने वाला है काफिला
जानकारी के अनुसार, राजस्थान के उदयपुर में काफिला पहुंचने वाला है। उदयपुर के बाद यह काफिला झांसी पहुंचेगा। झांसी के रास्ते होते हुए अतीक को प्रयागराज लाया जाएगा।
साबरमती से अब तक के सफर में काफिले ने लिया पहला ब्रेक
अतीक के काफिले ने पहला ब्रेक लिया है। साबरमती से सफर शुरू होने के बाद उदयपुर के ऋषभदेव में काफिले को रोका गया है। वॉशरूम के लिए अतीक को भी गाड़ी से उतारा गया। इसके बाद फिर काफिला आगे की ओर बढ़ गया।
करीब 45 मिनट में उदयपुर पहुंचेगा अतीक का काफिला
अतीक का काफिला उदयपुर के रास्ते प्रयागराज पहुंचेगा। अब से करीब 45 मिनट के बाद अतीक का काफिला उदयपुर में दाखिल होगा। इसके बाद कोटा पहुंचेगा।