अतीक अशरफ हत्याकांड : वकील बोले बंद लिफाफा खोलेगा बहुत सारे राज! जल्दी पहुंचेगा चीफ जस्टिस और CM के पास…..

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के हत्याकांड में निरंतर अपडेट आ रहे हैं। अब दावा किया जा रहा है कि एक ‘लिफाफा’ है जिसमें कई राज दफन है। यह लिफाफा बहुत जल्द सीएम योगी आदितयनाथ तक पहुंच जाएगा। बताया जाता है कि अशरफ ने अपनी मौत से पहले एक खत लिखा था। अतीक के वकील का दावा है कि बंद लिफाफे में कई राज हैं, जिसके खुलते ही बड़ा भूचाल आएगा।

Atiq murder case
आपको बता दें कि हत्या से पहले अतीक के भाई अशरफ ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए अपनी हत्या किए जाने का आरोप लगाया था। अशरफ की यह आशंका सच साबित हुई और अतीक के साथ साथ अशरफ को भी मौत के घाट उतार दिया गया।

बरेली में अशरफ ने बताया था कि उसकी हत्या दो सप्ताह में उसकी हत्या कर दी जाएगी। और हुआ भी ऐसा ही बरेली में बयान देने के बाद अशरफ की हत्या कर दी गई। आपको बता दें कि 28 मार्च को बरेली जेल में उमेश पाल की अपहरण के मामले में अदालत में पेशी के बाद अशरफ प्रयागराज जेल में पहुंचा था। जैसे ही वह वहां पहुंचा, उन्होंने मीडिया को अपनी मौत की तारीख बता दी थी।

क्या है बंद लिफाफे में
अशरफ ने मीडिया को बताया था कि उनकी हत्या हो जाने पर मुख्यमंत्री, चीफ जस्टिस और इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को उनका बंद लिफाफा पहुंचाया जाएगा। वे बता रहे थे कि उस लिफाफे में उस व्यक्ति का नाम होगा, जिसने उन्हें धमकी दी थी। अब सभी की निगाह इस लिफाफे के खुलने पर लगी है। लिफाफे की बात सामने आने के बाद यूपी के आला असफरों में हड़कंप मचा है।

Share
Now