अतीक दो नाबालिग बच्चों को भी नहीं बख्शा !कोर्ट की फटकार के बाद अब पुलिस बोली जेल नही बाल सुधार गृह…..

उमेश पाल हत्याकांड : आरोपी अतीक अहमद के दोनों बेटों को बाल सुधार गृह भेजा गया है. नाबालिग होने के चलते दोनों बाल संरक्षण गृह में रहेंगे. शाइस्ता परवीन की अर्जी पर शक्रवार को सीजेएम कोर्ट सुनवाई हुई थी. इस दौरान कोर्ट ने धूमनगंज एसएचओ रिपोर्ट मांगी थी. शनिवार को फिर से हुई सुनवाई में पुलिस ने कहा है कि अतीक अहमद के दोनों बेटे उनकी हिरासत में नहीं हैं. दोनों लावारिस घूमते मिले थे. इसके बाद उन्हें बाल सुधार गृह भेजा गया है.

धूमनगंज थाने के एसएचओ राजेश कुमार मौर्य ने अपनी रिपोर्ट में कोर्ट को बताया, ”24 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड के बाद से शाइस्ता परवीन अपने घर से हट गई हैं. 2 मार्च को अतीक के दोनों बेटे पुलिस को चकिया के कसारी मसारी इलाके में लावारिस घूमते मिले थे. इसके बाद पुलिस ने उन्हें प्रयागराज के बाल सुधार गृह भेजा दिया है.”

एक साल पहले हुई दुश्मनी की शुरुआत!

उमेश मौके पर पहुंचा तो देखा कि खालिद जफर, मोहम्मद मुस्लिम, अबूसाद, दिलीप कुशवाहा समेत छह-सात लोग मजदूरों के साथ जमीन की घेरेबंदी की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस की मानें तो तब खालिद जफर ने उमेश की कनपटी पर हथियार सटाकर उससे जमीन छोड़ने के बदले में अतीक की तरफ से एक करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की थी.

पुलिस की टीम कर रही छापेमारी

24 फरवरी को राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और दोनों सरकारी गनर (सिपाही) की हत्या के मामले में लगातार एक्शन लिया जा रहा है. बाहुबली अतीक अहमद के करीबी मसुकुद्दीन के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई. मऊ में मुख्तार अंसारी के भाई के घर भी जेसीबी एक्शन के लिए पहुंची, हालांकि सरेआम बम और गोली चलाने वाले गिरफ्तार नहीं हो सके हैं.

पुलिस का कहना है कि हमलावरों की तलाश में टीमें छापेमारी कर रही हैं. यूपी एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट अतीक अहमद के गुर्गों के साथ-साथ उमेश पाल की पुरानी रंजिश के आरोपियों को भी खंगाल रही है. अतीक अहमद से पुरानी रंजिश के साथ-साथ वारदात को अंजाम देने के पैटर्न पर पुलिस अतीक अहमद के बमबाज गुर्गों को भी ढूंढ रही है.

Share
Now