
बिजली चोरी रोकने के लिए फिर एक्शन में नजर आए सहायक अभियंता मीटर रॉबिन कुमार शर्मा अपने स्टाफ के साथ…

देवबंद नगर
घर से दूर बाहर पोल मीटर स्विफ्ट करने का उपभोक्ताओं ने भारी विरोध किया
इस दोरान मोहल्ला किला पर काफ़ी संख्या में लोग इकट्टा हो गए
और खंबे पर मीटर लगाने का विरोध करने लगे
इस बीच शांति वयवस्था खराब ना इसलिए पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा
लोग जिद पर अड़े रहे की जब आपके पास कोई ऑर्डर नहीं है तो आप पोल पर मीटर कैसे लगा सकते है
रिपोर्ट: जहांगीर खान