विधानसभा चुनाव: तलवारबाजी से लेकर फायरिंग और झड़प… मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ चुनाव में हुई हिंसा….

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनाव में मतदान लगभग समाप्ति की ओर है।

इस दौरान दोनों जगहों पर हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं।

मध्य प्रदेश में 230 सीटों पर जारी चुनाव के बीच शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे हर जिम्मेदारी मंजूर है. वहीं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने आरोप लगाया है कि बीजेपी पुलिस पैसा प्रशासन का उपयोग कर रही है।

मध्य प्रदेश के भिंड, मुरैना, इंदौर, नर्मदापुरम, मऊ, छिंदवाड़ा में हिंसा हुई है. वहीं छत्तीसगढ़ के रायपुर, धमतरी में हिंसा हुई है।


बीजेपी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर तोड़फोड़ का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पराज सिंह पटेल दिखाई दे रहे हैं. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता तोड़फोड़ करते हुए नजर आ रहे हैं।


बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सामने जमकर नारेबाजी की और कांग्रेस कार्यकर्ताओ पर कार्रवाई की मांग की।

खिड़ौरा में जमकर पथराव हुआ और लाठियां चलीं. यहां कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता भिड़ गए. यहां गोलीबारी भी हुई।

छत्तीसगढ़ के रायपुर में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई।

यहां थाने में घुसे मूणत और विकास समर्थकों के बीच झूमाझटकी हो गई।

टेबल पर चढ़कर CSP को बीच बचाव करना पड़ा. बैरनबाजार बस्ती में पैसे बांटने के आरोप पर विवाद हो गया था।

 छत्तीसगढ़ में वोटिंग के धमतरी में नक्सली हमला हुआ है। इसके बाद मौके पर फोर्स पहुंचा और जांच शुरू की गई।
 

Share
Now