एशियाई खेलों भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को हराया, अब फाइनल में टिकी नजरें…

बता दें एशियाई खेलों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रजत पदक पक्का कर लिया है। कल सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हरा दिया है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 51 रन बनाए।

खेल बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 17.5 ओवर में 51 रन बनाए थे। सिर्फ कप्तान निगर सुल्ताना ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाईं थी। उन्होंने 12 रन बनाए थे। भारत के लिए सबसे ज्यादा चार विकेट पूजा वस्त्राकर ने लिए थे। भारत ने 8.2 ओवर में दो विकेट खोकर 52 रन बनाए और लक्ष्य हासिल कर लिया। अब टीम इंडिया फाइनल में पाकिस्तान या श्रीलंका से भिड़ेगी।

बात करे खेल की तो शुरूआत में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 51 रन बनाए हैं। पूरी टीम 17.5 ओवर में 51 रन पर सिमट गई। और भारत के लिए पूजा वस्त्राकर ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। तितास साधु, अमनजोत कौर, राजेश्वरी गायकवाड़ और देविका वैद्य को एक-एक विकेट मिला।

Share
Now