अफगानिस्तान संकट पर मोदी सरकार पर बरसे असदुद्दीन ओवैसी, जानिए क्या कहा….

असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि अफगानिस्तान संकट को लेकर हमारी क्या पॉलिसी है. अमेरिका के साथ रहने की बात विदेश मंत्री जयशंकर कहते थे, लेकिन अमेरिका तो खुद ही छोड़ कर चला गया.

एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है. अफगानिस्तान संकट पर ओवैसी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत सरकार के पास अफगानिस्तान को लेकर कोई योजना नहीं है.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैंने कई बार यह सवाल पूछा कि अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास (indian embassy) के सभी लोग वापस क्यों आ गए. 

तालिबान (Taliban) को आतंकी संगठन घोषित किए जाने की मांग करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आप कहते हो कि काबुल में तालिबान ने आतंकी हमला किया तो तालिबान को यूएपीए के तहत आतंकी घोषित करो.

तालिबान के साथ बातचीत की संभावना पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘मैंने पूछा कि क्या तालिबान के साथ बातचीत हो रही है.’ अफगानिस्तान में पिछले 20 सालों में भारत सरकार की ओर से हुए निवेश पर ओवैसी ने कहा कि हमने इतना खर्च किया तो ऐसे कैसे छोड़ कर जाएंगे.

तालिबान के साथ भारत के रिश्ते कैसे होंगे, के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि मुझसे मत पूछो मोदी जी से पूछो कि तालिबान के रिश्ते क्या होंगे. दाढ़ी वाला देख कर पूछने लगते हो.

अफगानिस्तान संकट पर सर्वदलीय बैठक

इससे पहले अफगानिस्तान संकट पर आज गुरुवार को भारत सरकार ने सर्वदलीय बैठक की. विदेश मंत्री एस. जयशंकर की अगुवाई में विदेश मंत्रालय (MEA) की टीम ने सभी राजनीतिक दलों के फ्लोर लीडर्स को अफगानिस्तान की स्थिति की जानकारी दी.

सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने बताया कि वह अभी वेट एंड वॉच के मोड में है, लेकिन मुख्य फोकस लोगों को वहां से निकालने पर है. विदेश मंत्री जयशंकर ने बैठक में बताया कि अफगानिस्तान में हालात काफी खराब हैं, ऐसे में भारत का फोकस अपने लोगों को जल्द निकालने पर है.

Share
Now