“शेर का बच्चा था असद” बोले अतीक .. मां शाइस्ता बोली मासूम बेटे को….

माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने शूटर गुलाम को असद का साथ नहीं छोड़ने के लिए कहा था. शाइस्ता ने गुलाम से कहा था कि असद मासूम बच्चा है, उसके साथ रहकर उसको बाहर निकालो. माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन से बातचीत के बाद असद को पुलिस से बचाने के लिए गल्फ कंट्री भगाने का प्लान तैयार हुआ था, लेकिन पासपोर्ट सहित अन्य वजह से वह नहीं भाग सका.

जानकारी के अनुसार, अतीक अहमद, शाइस्ता परवीन और अशरफ पुलिस को चकमा देकर लगातार असद को बचाने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि असद कुछ समय नेपाल जाने की फिराक में था, लेकिन एसटीएफ की टीम पहले से लगी थी. इस वजह से वह नहीं जा सका. इसके बाद गल्फ कंट्री भगाने का प्लान भी बनाया गया.

अतीक ने शूटरों की मदद के लिए लखनऊ में मौजूद एक बिल्डर मुस्लिम खान से 80 लाख रुपये अपनी शाइस्ता परवीन को पहुंचाने के लिए कहा था. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, पैसा पहुंचाया भी गया. पुलिस सबूत इकट्ठा कर डीलर पर कार्रवाई की तैयारी भी कर रही है. अतीक ने अन्य प्रदेश में शूटरों की मदद के लिए लोगों से शाइस्ता को पैसा भिजवाने के लिए कहा था.

गुरुवार को झांसी में UP STF ने कर दिया था असद का एनकाउंटर

बता दें कि गुरुवार को यूपी के झांसी में यूपी एसटीएफ (UP STF) ने अतीक अहमद के बेटे असद (Asad) का एनकाउंटर कर दिया था. इसी के साथ शूटर गुलाम को भी ढेर कर दिया था. इस मामले को लेकर यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने कहा था कि एसटीएफ की टीम पिछले डेढ़ महीने से असद अहमद और गुलाम को ट्रेस कर रही थी.

यह एनकाउंटर यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल की अगुवाई में हुआ था. असद पर पांच लाख का इनाम था. Asad और शूटर मो. गुलाम के पास से एक ब्रिटिश Bull Dog Revolver और Walhther Pistol बरामद की गई थी.

प्रयागराज में 24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या

यूपी के प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. बता दें कि उमेश पाल प्रयागराज में हुए राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह थे. उमेश जैसे ही अपनी गाड़ी से उतरे, वैसे ही बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी थी.

इस दौरान उनकी और उनके एक गनर की गोली लगने से मौत हो गई. जबकि दूसरे गनर की इलाज की दौरान मौत हो गई थी. बदमाशों ने इस हत्याकांड को 44 सेकेंड में अंजाम दिया था. इस हत्याकांड में अतीक पर साजिश रचने का आरोप है.

उमेश पाल हत्याकांड में सामने आया था असद का वीडियो

उमेश पाल हत्याकांड में एक सीसीटीवी सामने आया था, जिसमें उमेश पाल गोली लगने के बाद भी गोली मारने वाले असद से भिड़ता दिखाई दे रहा था. यह सीसीटीवी फुटेज 44 सेकंड के वीडियो के आगे का था, जिसमें असद पिस्टल से फायर करते दिखा था.

Share
Now