झारखंड के सीएम हेमंत ने बड़े प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। झारखंड सरकार ने देवघर को विकसित करने का फैसला किया है जिसमें बाबा बैद्यनाथ कॉरिडोर का निर्माण 33 एकड़ में किया जाएगा।
275 करोड़ रुपये जमीन अधिग्रहण के लिए होंगे
सरकार द्वारा 900 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है, जिसमें 275 करोड़ रुपये जमीन अधिग्रहण के लिए होंगे। मंदिर के आसपास के मकानों और दुकानों के मालिकों को मुआवजा दिया दिए जाने का सरकार ने आश्वासन दिया है, बैद्यनाथ कॉरिडोर के डीपीआर तय होने से पहले स्टेक होल्डर का सुझाव लेगी सरकार
सरकार का प्रस्ताव,महाकाल भैरव और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर होगा सौंदर्यीकरण, देश के द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग झारखंड में स्थापित है। ऐसे में बड़ी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु यहां बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिए आते जाते हैं। इसी कड़ी में झारखंड सरकार ने धार्मिक स्थल देवघर को विकसित करने को कृत संकल्पित करने का बेड़ा उठाया है।
मंदिर के आसपास के जो मकान कॉरिडोर के क्षेत्र में आएंगे उन सभी को मुआवजा भी मिलेगा…
इसके लिए राज्य सरकार ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। पर्यटन विभाग ने इसके लिए करीब नौ सौ करोड़ का बजट रखा है। इसमें 275 करोड़ जमीन अधिग्रहण के लिए रखा गया है। इसके साथ ही वहां के लोगों को मिलेगा निश्चित मुआवजा, मंदिर के आसपास के जो मकान कॉरिडोर के क्षेत्र में आएंगे उन सभी को मुआवजा भी मिलेगा, जो बाजार भाव के मुताबिक होगा। वहीं, जिनकी दुकानें जाएंगी, उन्हें कॉरिडोर में बनने वाले दुकान में आवंटित किया जाएगा, शिवगंगा और मानसरोवर के बीच से कॉरिडोर का रास्ता मंदिर तक जाएगा। शिवगंगा तट में डुबकी लगाने के बाद ही बाबा मंदिर का दर्शन संभव होगा। वहां से मंदिर लौकिक दर्शन स्पष्ट दिखेगा। कॉरिडोर एरिया में ही होंगे क्यू काम्प्लेक्स व दुकानें
एक लाख भक्त कतारबद्ध होकर कर सकेंगे बाबा के दर्शन
जानकारी के लिए बताते चलें, बैद्यनाथ कॉरिडोर का डिजाइन पर्यटन विभाग ने भवन निर्माण विभाग द्वारा कराया है। एक पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन जिला प्रशासन को पर्यटन विभाग ने दिखा दिया है। जिसमें मंदिर के आसपास के क्षेत्र के 33 एकड़ को अधिग्रहित कर विकसित करने की योजना बनायी गयी है। कॉरिडोर बनने के बाद टावर चौक, मंदिर मोड़, हदहदिया चौक, शिवराम झा चौक और निजी बस पड़ाव से ही मंदिर का दिव्या दर्शन दिखने लगेगा।
कॉरिडोर एरिया में ही होंगे क्यू काम्प्लेक्स व दुकानें एक लाख भक्त कतारबद्ध होकर कर सकेंगे बाबा के दर्शन, सरकार की मंजूरी के बाद सैद्धांतिक रिपोर्ट तैयार किया गया है!
रिपोर्ट:- अमित कुमार सिन्हा