झालावाड़ जिला मुख्यालय स्थित सांसद कार्यालय में प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार नमो वोलिंयटर कार्यशाला हुई संपन्न….

झालावाड़ से ब्यूरो चीफ आसिफ शेरवानी की रिपोर्ट


नमो वोलेंटियर कार्यशाला के मुख्य अतिथि पूर्व आरपीएससी चेयरमैन श्री श्याम सुंदर जी शर्मा एवं मुख्य वक्ता भाजपा विस्तारक योजना के संभागीय प्रभारी गौरव शर्मा रहे, इस इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि झालावाड़ नगर परिषद सभापति श्री संजय जी शुक्ला एंव इस कार्यशाला की अध्यक्षता झालावाड़ मंडल अध्यक्ष सीएम धाभाई द्वारा की गई।

कार्यशाला के दौरान डग विधानसभा विस्तारक श्री शिव पांचाल जी ने नमो वोलिंयटर के कार्यों से प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया।

झालरापाटन विधानसभा विस्तारक अरविंद सिंह जी हाडा ने आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर सभी वॉलिंटियर्स को कार्यक्षेत्र में नमो वोलेंटियर की भूमिका बूथ कार्यसमिति, शक्ति केंद्र प्रभारी एवं शक्ति केंद्र के संयोजक के मध्य को विस्तार पूर्वक बताया।

मुख्य वक्ता विस्तारक योजना कोटा संभाग प्रभारी श्री गौरव जी शर्मा ने नमो वॉलिंटियर्स झालरापाटन को संबोधित करते हुए संगठन की त्रिदेव संरचना नमो वॉलिंटियर, शक्ति केंद्र प्रभारी एवं शक्ति केंद्र संयोजक की कार्य योजना से अवगत कराते हुए बूथ स्तर पर अमलीजामा बनाने का आग्रह किया।

Share
Now