बेल मिलने के बाद भी आर्यन खान को अभी एक और रात रहना पड़ेगा जेल जानिए कहां फंसा है पेंच!!!

मुंबई क्रूज पार्टी ड्रग केस में गिरफ्तार आर्यन खान को बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत तो मिल गई है, मगर वह जेल से बाहर कब आएंगे, इस पर सस्पेंस बरकरार है। आर्यन खान को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद उनके वकील उनकी जेल की रिहाई से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए अदालत के आदेश की प्रति का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, जेल से निकलने का प्रॉसेस इतना लंबा है कि ऐसा लग रहा है कि शाहरुख खान के बेटे एक रात और जेल में गुजार सकते हैं।

बॉम्बे हाईकोर्ट से आर्यन खान के जमानत के आदेश की प्रति मिलने के बाद, उनके वकीलों को उसे जमानतदारों सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) संबंधी मामलों की सुनवाई करने वाली एक विशेष अदालत में पेश करना होगा। विशेष अदालत इसके बाद रिहाई के दस्तावेज जारी करेगी, जिसे जेल अधीक्षक के समक्ष शाम छह बजे तक पेश करना होगा, तभी आर्यन आज रिहा हो पाएंगे। किसी भी तरह का विलंब होने से आर्यन को मुंबई की आर्थर रोड जेल में एक और रात गुजारनी पड़ सकती है और फिर उन्हें शनिवार को रिहा किया जा सकता है।

Share
Now