अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि- पीएम मोदी हुए भावुक- कहा- मुझे अपने दोस्त की बहुत याद आती है…

मुख्य अंश:

  • बीजेपी के दिवंगत नेता अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि आज
  • पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि वह अपने मित्र को बहुत याद करते हैं
  • गृह मंत्री अमित शाह ने भी दिवंगत नेता को दी श्रद्धांजलि

नेशनल डेस्क: पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली की आज पुण्यतिथि है। ठीक एक साल पहले दुनिया को अलविदा कह चुके जेटली को आज भाजपा नेताओं ने नमन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्व वित्त मंत्री की याद में एक भावुक ट्वीट किया।

PunjabKesari

पीएम मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा कि इस दिन, पिछले साल, हमने अरुण जेटली जी को खो दिया था। मुझे अपने दोस्त की बहुत याद आती है। अरुण जी ने लगन से भारत की सेवा की। मोदी ने इसके साथ जेटली की याद में दिए एक भाषण का वीडियो भी जारी किया है। 

PunjabKesari

वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अरुण जेटली को याद करते हुए ट्वीट किया कि अरुण जेटली जी एक उत्कृष्ट राजनीतिज्ञ, विपुल वक्ता और एक महान इंसान, जिनका भारतीय राजनीति में कोई समानता नहीं थी।

PunjabKesari

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी ट्वीट कर लिखा कि प्रखर नेता, विचारक, पद्म भूषण से सम्मानित पूर्व वित्त मंत्री स्व. श्री अरुण जेटली जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें शत् शत् नमन। राष्ट्र निर्माण में उनकी जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं का अप्रतिम योगदान सदैव याद किया जाएगा।

अरुण जेटली का राजनीतिक जीवन
अरुण जेटली 1991 से ही बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रहे। साल 1999 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्हें बीजेपी का प्रवक्ता बनाया गया। एनडीए की सरकार में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें 13 अक्टूबर 1999 को सूचना प्रसारण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नियुक्त किया गया था। 

इसके अलावा पहली बार एक नया मंत्रालय बनाते हुए उन्हें विनिवेश राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नियुक्त किया गया था। राम जेठमलानी के इस्तीफे के बाद 23 जुलाई 2000 को जेटली को कानून, न्याय और कंपनी मामलों के मंत्री का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया। नवंबर 2000 में उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया और कानून, न्याय और कंपनी मामले के साथ ही जहाजरानी मंत्रालय भी सौंप दिया गया।

Share
Now