विश्व कला दिवस पर आर्टिस्ट सीमा त्यागी को उनके कार्यों के लिए किया गया सम्मानित…..

आज विश्व कला दिवस के अवसर पर जनपद मुजफ्फर नगर की युवा कलाकार/ आर्टिस्ट सीमा त्यागी को डॉ राजीव कुमार, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया। विश्व कला दिवस कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 15 अप्रैल को मनाया जाता है। चित्रकारी मे भारत का नाम महान कलाकारों/चित्रकारों राजा रवि वर्मा, अमृता शेरगिल, अवनींद्रनाथ टैगोर व मकबूल फ़िदा हुसैन ने विश्व मे रोशन किया है। इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ आर्ट के प्रस्ताव पर विश्व कला दिवस प्रथम बार 15 अप्रैल 2012 को मनाया गया। 2019 मे यूनेस्को के सामान्य सम्मेलन के 40वे सत्र मे वर्ल्ड आर्ट डे मनाने की घोषणा हुई। इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ आर्ट की स्थापना पेरिस मे यूनेस्को के मुख्यालय मे हुई थी। इस दिन महान कलाकार/ चित्रकार लियोनार्दो दि विंची जिनकी अमर कलाकृति मोनालिसा है, को सम्मान दिया जाता हैl

इस अवसर पर मेरे निवास स्थान पर आकर मुझे इतना सम्मान देने के लिये मैं डॉ राजीव कुमार जी का तहे दिल से धन्यवाद करती हूँ l

Share
Now