लेह-लद्दाख में ड्यूटी के दौरान सेना के जवान ओमप्रकाश बिंद का निधन,…..

गाज़ीपुर :लेह-लद्दाख के 17 हजार फी‍ट की ऊचाइयों पर ड्यूटी के दौरान सेना के जवान ओमप्रकाश बिंद की मौत हो गयी। खुटहन गांव में उनके परिजनों ने बताया कि उनकी मौत ड्यूटी के दौरान हुई है, जब वह पहाड़ पर चढ़कर अपने पोस्‍ट पर पहुंचे तो उन्‍हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। जिसके बाद तत्‍काल उन्‍हे मेडिकल सहायता पहुंचायी गयी लेकिन उनका देहांत हो गया। परिजनों ने उन्‍हें शहीद का दर्जा देने की मांग की। इसके बाद सपा जिलाध्यक्ष रामधारी यादव और सपानेता रात में ही ओमप्रकाश बिंद के आवास पर पहुंचे और परिवार से मिले। उनके परिवार के लिए सरकार से पचास लाख रुपये और शहीद का दर्जा समेत अन्य सुविधाएं देने की मांग की।वहीं जानकारी पर सहकारिता राज्‍य मंत्री डा. संगीता बलवंत ने परिजनों से मिलकर शोक जताया। सैन्य कमांडेंट से वार्ता किया इसके बाद राज्‍य मंत्री ने मुख्‍यमंत्री को पत्र लिखकर सेना के जवान ओमप्रकाश बिंद के बच्‍चों की पढ़ाई-लिखाई और पत्‍नी को नौकरी के लिए मांग की। सैनिक का शव अब तक गांव नहीं पहुंचा जिसका परिवार को इंतजार है ।

रिपोर्ट-रिज़वान खान
जनपद- गाज़ीपुर

Share
Now