मेट्रो में रील बनाने व विभिन्न तरह के उपद्रव करने के मामले में डीएमआरसी अभियान चल रही है। इसके तहत बीते तीन माह में 1600 से अधिक लोगों पर कार्रवाई की गई है। डीएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि केवल रील बनाने पर कार्रवाई नहीं की गई है बल्कि ट्रेन या मेट्रो परिसर में उपद्रव करने, ट्रेन के फर्श पर बैठने, खाना खाने जैसे विभिन्न तरह के मामलों पर कार्रवाई की जा रही है।
इसके तहत मेट्रो रेलवे (संचालन और रखरखाव) अधिनियम की धारा 59 के तहत उपद्रव पैदा करने के लिए 1647 लोगों पर कार्रवाई की गई। पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह संख्या 1600 थी। डीएमआरसी ने अप्रैल, मई और जून में क्रमशः 610, 518 और 519 कार्रवाई की जानकारी जारी की है। आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले वर्ष में यह आंकड़ा 528, 485 और 587 था। डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक विकास कुमार का कहना है कि मेट्रो परिसर में उपद्रव मचाने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।