जेईई मेन के आवेदन के लिए 5 अप्रैल आखिरी तारीख, करे आवेदन….देखे खबर

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने अप्रैल और मई में होने वाली तीसरे फेज की परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह प्रक्रिया 4 अप्रैल तक जारी रहेगी। वहीं, दोनों सेशन की परीक्षा के लिए फीस जमा करने की आखिरी तारीख 5 अप्रैल तय की गई है।

अप्रैल में सिर्फ पेपर 1 की होगी परीक्षा

एनटीए की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक अप्रैल सेशन में सिर्फ पेपर- 1 यानी बीई/बीटेक के लिए ही परीक्षा आयोजित की जाएगा। बीई/बीटेक कोर्सेस में दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम जेईई मेन के पेपर- 1 में शामिल होंगे। वहीं, पेपर 2 बीआर्क और बी प्लानिंग के लिए परीक्षा मई सेशन में आयोजित की जाएगी।

27 से 30 अप्रैल तक होंगी परीक्षाएं

इस बार जेईई मेन की परीक्षा चार सेशन में आयोजित की जा रही है। इसके तहत तीसरे सेशन की परीक्षा  27, 28, 29 और 30 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। वहीं, चौथे फेज की परीक्षा मई में 24, 25, 26, 27 और 28 मई को आयोजित की जाएगी। बता दें कि हाल ही में जेईई मेन मार्च सेशन का परिणाम जारी किया है। जेईई-मेन की रैंक के आधार पर ही एनआइटी, ट्रिपल आइटी और जीएफटीआइ में प्रवेश मिलता है। इसी परीक्षा के आधार पर छात्र जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई करते हैं। जेईई-एडवांस के माध्यम से देशभर की 23 आइआइटी में प्रवेश दिया जाता है।

Share
Now