कृषि क़ानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों का सारथी अब अर्जुन अवार्डी प्लेयर्स बनेंगे. सारथी भी एक दो नहीं, बल्कि एक दर्जन के क़रीब भारतीय कबड्डी टीम के कोच ने भिवानी में ऐलान करते हुए कहा है कि सरकार ने किसानों की मांग नहीं मानी तो वो किसानों के हक़ में अपने अर्जुन अवार्ड लौटा देंगे.
बता दें कि जिस प्रकार हरियाणा कृषि प्रधान प्रदेश है, उसी तरह खेलों में भी पूरी दुनिया में यहां के लालों का नाम है. इनमें से अधिकतर किसान परिवारों से आते हैं. यही कारण है कि अब ये अर्जन अवार्डी ने किसानों का सारथी बनने का फैसला किया है. सबसे पहले भारतीय कबड्डी टीम के कोच अर्जुन अवार्डी असन सांगवान सामने आए हैं.
असन सांगवान फ़िलहाल भारतीय कबड्डी टीम के कोच हैं और इन्हें साल 1994 में भीम अवार्ड, साल 1996 में भारत गौरव तथा साल 1998 में अर्जुन अवार्ड मिल चुका है. असन कुमार का कहना है कि प्रदेश में उनके समय के अर्जुन अवार्डी किसानों के समर्थन में हैं, क्योंकि खिलाड़ी किसान परिवारों से आते हैं.