रिपोर्ट- चंद्रकिशोर पासवान
नावकोठी/बेगूसराय/प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सदर पंचायत नावकोठी और पहसारा पूर्वी पंचायत भवन में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केंद्र सरकार द्वारा संचालित होने वाले विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सदर पंचायत नावकोठी में मुखिया संघ के महासचिव,प्रखंड अध्यक्ष व मुखिया राष्ट्रपति कुमार बिड्डू और पहसारा पूर्वी पंचायत में दिनेश यादव ने की।इस अवसर पर नावकोठी में राष्ट्रपति कुमार ने कहा कि देश माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने बताया की बिहार में 32.5लाख से अधिक घरों का विद्युतीकरण हो चुका है।नालंदा विश्वविद्यालय पुनरुत्थान और किसानों के खाते में धनराशि भेजने के मामले में बिहार चौथे स्थान पर है।वहीं पहसारा पूर्वी के मुखिया दिनेश यादव ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं व किसानों के लिए विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने का काम किए हैं।उक्त अवसर पर युवाओं को विकसित भारत बनाने के लिए दिलाया गया। कार्यक्रम के दौरान संकल्प रथ के द्वारा एलईडी के माध्यम से राष्ट्र को 2047 तक विकसित बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को दिखाया गया।इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के डॉ श्याम बाबू के द्वारा शिविर में दवा का वितरण और रोगियों का इलाज किया गया।मोनू इंडेन गैस एजेंसी नावकोठी के प्रोपराइटर दिवाकर कुमार के द्वारा उज्ज्वला योजना से संबंधित जानकारी महिलाओं को दी गई।इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना,सामाजिक सुरक्षा पेंशन,बीमा योजना,अटल पेंशन योजना,जन आरोग्य योजना,भारतीय जन औषधि योजना,सुकन्या समृद्धि योजना,नि:शुल्क खाद्यान्न योजना आदि के बारे में उपस्थित लाभुकों को जानकारी दी।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीव पांडे,बीपीओ पंकज कुमार, बीपीएम मनोरंजन कुमार,प्रखंड अध्यक्ष ललन गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि अमरजीत गुप्ता सहित अन्य गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे।