मोदी सरकार के राजस्थान से एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव, सीएम गहलोत ने की जल्द ठीक होने कामना।

देश के साथ प्रदेश में भी लगातार कोरोना का कहर लगातार जारी है। जहां आम जनता कोरोना का कहर झेल रही है। वहीं बड़े-बड़े राजनेता भी इसके शिकंजे में आ रहे है। ताजा सूचना यह है कि मोदी सरकार में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। गौरतलब है कि मोदी सरकार में राजस्थान से आने वाले दोनों कैबिनेट मंत्री अब कोरोना संक्रमण की जद में आ चुके हैं। शेखावत ने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ट्विटर के जरिए लोगों को दी है।आपको बता दे की जोधपुर से सांसद गजेन्द्र सिंह शेेखावत मोदी सरकार में जल शक्ति मंत्री हैं।

ट्वीट में शेखावत ने लिखा है कि अस्वस्थता के कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि गत दिनों में मेरे संपर्क में जो लोग आये हैं वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं। आप सभी स्वस्थ रहें और अपना ध्यान रखें।

आपको बता दें कि मोदी सरकार में शामिल राजस्थान से आने वाले दो मंत्री कैलाश चौधरी और अर्जुन मेघवाल भी पहले कोरोना पॉजिटिव हुए थे। दोनों ही मंत्रियों ने कोरोना संक्रमित होने की सूचना ट्वीट के जरिए दी थी। अब गजेन्द्र सिंह शेखावत ने भी ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है। वहीं कैलाश चौधरी और अर्जुन राम मेघवाल स्वस्थ हो चुके हैं।गजेन्द्र सिंह शेखावत के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके स्वस्थ होने की शुभकामना देने वालों को ट्वीटर पर तांता लग गया है। सीएम गहलोत ने ट्वीट के जरिए शेखावत के स्वस्थ होने की कामना की है। वहीं बीजेपी नेताओं की ओर से भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने का संदेश दिए जा रहे हैं।

Share
Now