एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान, जाने किसे मिला मौका….

इसी साल अगस्त-सितंबर में होने वाले एशिया कप 2023 को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. पीसीबी ने बाबर आजम की कप्तानी में 17 सदस्यीय टीम घोषित की है.

बता दें कि पीसीबी ने एशिया कप के साथ-साथ अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए भी एक ही टीम घोषित की है. यही टीम 2 सितंबर को एशिया कप में भारत से भी भिड़ेगी.

दरअसल, एशिया कप के तहत फाइनल समेत कुल 13 मैच होंगे. टूर्नामेंट इस बार वनडे फॉर्मेट में हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा. इसमें से 4 मैच पाकिस्तान और बाकी फाइनल समेत 9 मैच श्रीलंका में होंगे.

एशिया कप में दोनों ग्रुप इस प्रकार हैं

ग्रुप-A: भारत, पाकिस्तान और नेपाल.
ग्रुप-B: श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान

बेहद मजबूत है बाबर की पाकिस्तानी टीम

बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम एशिया कप में अपना पहला मैच 30 अगस्त को मुल्तान में नेपाल के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद टीम 2 सितंबर को भारत के खिलाफ मुकाबला खेलेगी. यह मैच श्रीलंका के कैंडी में होगा.

पाकिस्तानी टीम में इस बार तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी, नसीम शाह, हारिस राउफ और मोहम्मद वसीम जूनियर जैसे धाकड़ तेज गेंदबाज हैं. वहीं बल्लेबाजी में इमाम उल हक, बाबर आजम, सलमान अली आगा, मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद हारिस के होने से काफी संतुलित नजर आ रही है. स्पिन विभाग की जिम्मेदारी शादाब खान के कंधों पर होगी.

एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम

अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, सऊद शकील (सिर्फ अफगानिस्तान सीरीज के लिए), मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान (उप-कप्तान) , मोहम्मद नवाज, उस्मा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन शाह आफरीदी.

एशिया कप में रहा टीम इंडिया का दबदबा

एशिया कप में हमेशा ही भारतीय टीम का दबदबा रहा है. अब तक के इतिहास में एशिया कप के 15 सीजन हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार (1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018) खिताब जीता है. जबकि श्रीलंका दूसरे नंबर पर है, जो 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) चैम्पियन रही है. पाकिस्तान दो ही बार (2000, 2012) खिताब अपने नाम कर सकी.

Share
Now