पाकिस्तान पहुंचते ही बदले अंजू के सुर ! कहा बहुत अच्छे हैं यहां के लोग पाकिस्तान भी प्यारा देश !शादी और इस्लाम ….

प्यार के लिए सारी सीमाएं लांघकर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की खबरों के बीच पाकिस्तान पहुंचकर चर्चा का विषय बनी अंजू ने साफ कर दिया है कि वे इस्लाम कबूल नहीं करेंगी. दरअसल, राजस्थान की रहने वाली अंजू अपने पाकिस्तानी प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने के लिए खैबर पख्तूनख्वा पहुंची है. अंजू की नसरुल्लाह से फेसबुक के जरिए मुलाकात हुई थी.

पाकिस्तान पहुंची अंजू की नसरुल्लाह से शादी और इस्लाम कबूल करने को लेकर कई अफवाहें जोरों पर थीं, जिन्हें लेकर अब अंजू ने अंग्रेजी न्यूज चैनल बीबीसी से बात करते हुए अपना पक्ष साफ किया है. अंजू का कहना है कि वह प्रेमी नसरुल्लाह से शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन नहीं करेंगे. यानी अंजू निकाह करने के लिए इस्लाम कबूल नहीं करेंगी.

अंजू का कहना है कि नसरुल्लाह की ओर से उन पर शादी के लिए इस्लाम कुबूल करने का कोई दबाव नहीं बनाया जा रहा है. ना ही वे खुद शादी के लिए धर्म बदलने के हक में हैं.

सगाई पर क्या बोली अंजू

अंजू ने बीबीसी से बताया कि वह साल 2020 से ही नसरुल्लाह से बात करती थी. दोनों की दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी. अंजू ने कहा कि पाकिस्तान में अच्छा लग रहा है. पाकिस्तान के लोग भी बड़े अच्छे हैं. अंजू ने आगे कहा कि पाकिस्तान जाने से पहले पति को भी इस बात की जानकारी नहीं दी थी. अगर बताती तो वे मना करते. हालांकि, पाकिस्तान पहुंचने के बाद अंजू ने पति को सब बता दिया

Share
Now