भारत से पाकिस्तान गई अंजू का मामला इन दिनों खूब सुर्खियों में है। वही अब नसरूल्लाह का एक बयान सामने आया है जिसमे वह अपने और अंजू के रिश्ते के बारे में बात कर रहे है।
आईए जानते क्या क्या जवाब मिले नसरूल्ला से—
आपकी जानकारी के लिए बता दें अंजू के 4 अगस्त तक इंडिया पहुंचने के सवाल पर नसरुल्लाह ने कहा कि वहां उसको खतरा है।उसकी फैमली को टॉर्चर किया गया हे।
वही अंजू के वीजा बढ़ने के सवाल पर नसरुल्लाह ने बताया कि अंजू का अब 2 महीने का वीजा और बढ़ गया है। नसरुल्लाह ने बताया कि अंजू 3-4 महीने यहां रहेगी।
शादी की खबरों पर नसरुल्लाह ने बताया है कि हमने शादी कर ली है। नसरुल्लाह ने पहली बार शादी की खबर को कुबूल किया है।
अंजू को पाकिस्तानी नागरिकता को मिलने को लेकर चल रही खबर पर नसरुल्लाह ने चुप्पी तोड़ी।नसरुल्लाह ने बताया कि वह बीते दिनों अंजू को नागरिकता दिलवाने के लिए वे इस्लामाबाद गए थे।
लेकिन अब दोनों खैबर पख्तून इलाके में लौट आए हैं। नागरिकता की खबर को सही ठहराते हुए नसरुल्लाह ने पहली बार बोला है कि वह अंजू को नागरिकता दिलवाने के लिए इस्लामाबाद गए थे।
अंजू और नसरुल्लाह पर शुक्रवार को भिवाड़ी के फूलबाग थाने में पति अरविंद ने कह की अंजू शुरू से ही यह कहती आई है कि वह जल्द ही वापस इंडिया वापस लौटेगी।लेकिन अब नसरुल्ला की बातों से साफ हो गया है कि अगर अंजू को सुरक्षा नहीं मिली तो वह भारत नहीं लौटेगी।
उधर, अंजू के पति अरविंद ने अंजू और नसरुल्ला के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।पुलिस ने अंजू के खिलाफ शादीशुदा होने के बावजूद धोखा देने और पाकिस्तान से वॉट्सअप कॉल पर धमकी देने का केस दर्ज किया है।पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है