एआईएसएम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के संथाल परगना प्रमंडल महासचिव बने आनंद भगत….

साहिबगंज:-ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के झारखंड,बिहार, बंगाल प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया व प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह की अनुमति पर झारखंड इकाई के संथाल परगना प्रमंडल प्रभारी दशरथ महतो के द्वारा पत्र जारी कर आरपी भारत न्यूज़ चैनल साहिबगंज के ब्यूरो चीफ आनंद कुमार भगत को एसोसिएशन के संथाल परगना प्रमंडल महासचिव मनोनीत किया है। विदित हो कि पत्रकार आनंद कुमार भगत बीते वर्ष एसोसिएशन के साहिबगंज जिला महासचिव के रूप में संगठन का काम देख रहे थे। झारखंड,बिहार,बंगाल प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया ने कहा कि एसोसिएशन में लगातार पत्रकार हित पर सक्रिय भूमिका अदा करने सहित टि्वटर पर पत्रकार हित से संबंधित अपनी आवाज बुलंद करने का कार्य किया है , फलस्वरूप श्री भगत को एसोसिएशन के संथाल परगना प्रमंडल महासचिव मनोनीत किया गया है।संथाल परगना प्रमंडल महासचिव आनंद कुमार भगत ने कहा कि एसोसिएशन में निशुल्क सदस्यता जारी है।कहां की भिन्न-भिन्न बैनर के तीन दर्जन से अधिक पत्रकार एसोसिएशन में सदस्यता ग्रहण किए हैं।जल्द ही साहेबगंज जिला इकाई का पुनर्गठन करने का काम किया जाएगा।

Share
Now