जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ भड़का गुस्सा, देखें क्या बोले प्रदर्शनकारी….

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश फिर से भड़का है. स्कूल की प्रिंसिपल सुपिंदर कौर की हत्या के खिलाफ लोग श्रीनगर में सड़कों पर उतरे कल की आतंकी घटना पर बाराजूला में लोगों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया है. ये विरोध प्रदर्शन प्रिंसिपल सुपिंदर कौर की अंतिम यात्रा के दौरान हुआ. प्रदर्शनकारियों ने मृतकों के लिए न्याय की मांग की है. एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि अब समय आ गया है कि आतंकवादियों का सर कुचल दिया जाये. बता दें कि गुरुवार को तीन आतंकवादी श्रीनगर के ईदगाह स्थित स्कूल में घुसे और प्रिंसिपल और एक टीचर को गोली मार दिया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी.

Share
Now