और फिर यह क्या चल रहा है? अब कैप्टन अमरेंद्र की अजीत डोभाल से मुलाकात…

  • गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के एक दिन बाद यानी गुरुवार को पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की

नई दिल्ली

गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के अगले ही दिन पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को दिल्ली में ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से भी मुलाकात की है। कांग्रेस से मिले झटके के बाद बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच कैप्टन बुधवार को अमित शाह से मिले थे। 

केंद्रीय गृह मंत्री के साथ 45 मिनट लंबी वार्ता चलने के बाद कैप्टन ने बताया कि इस दौरान उन्होंने शाह से कृषि कानूनों के खिलाफ 10 महीने से चल रहे किसान आंदोलन को खत्म करने के लिए कहा। अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गुरुवार को कैप्टन ने एनएसए अजित डोभाल से भी मुलाकात की है।

अहम मानी जा रही है दोनों के बीच यह मुलाकात 


अमरिंदर सिंह और अजित डोभाल की यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है क्योंकि पूर्व सीएम ने हाल में ही नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला बोलते हुए कहा था कि सिद्धु की इमरान खान और पाकिस्तानी सेना के प्रमुख कमर बाजवा से गहरी दोस्ती है और अगर उन्हें पंजाब में किसी भी बड़े पद पर रखा जाता है तो यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सही नहीं होगा। 

Share
Now