जनपद बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बुड़गरी के जंगलो में प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम लगभग 5 बजे किरतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बुड़गरी के जंगलों में एक 22 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला, अज्ञात शव को देखकर गांव में सनसनी फैल गई, तथा जंगल में गोलियां चलने की आवाज सुनकर पास के खेत में काम कर रहे शिवम नाम के युवक ने बताया कि एक बाइक स्पलेंडर सिल्वर कलर पर भगवानपुर की तरफ से तीन अज्ञात लड़के आए थे उनके आने के कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज आई आवाज सुनने पर शिवम् ने अपने मालिक पवन को सूचना दी उसके बाद पवन ने घटना की सूचना किरतपुर पुलिस को दी! हत्या की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया! उधर अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव वाजपेई, व क्षेत्राधिकारी नितेश कुमार,कीरतपुर थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए! पुलिस ने शव के शिनाख्त में जुट गई लेकिन शव की पहचान ना हो सकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया,
एसपी,अभिषेक झा (बिजनौर)