रिपोर्ट – चंद्रकिशोर पासवान
बेगुसराय भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा समसा पीडब्ल्यूडी पथ पर सोमवार को हंडालपुर चौक स्थित अनियंत्रित बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को ठोकर मार कर गंभीर रूप से घयाल कर दिया। जिसमें बाइक पर सवार एक महिला व एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गया। वही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। मौका पाकर उक्त ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया।ग्रामीणों के सहयोग से उक्त घायल महिला व छात्रा को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भगवानपुर इलाज के लिए भेजा गया। जहां उक्त दोनों घायल के गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों द्वारा सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। घायल महिला व छात्रा की पहचान तेघड़ा थाना अंतर्गत आलापुर निवासी रामभरोस चौधरी की पत्नी सुमन देवी व पुत्री निशु कुमारी के रूप में हुई। बताया जाता है कि उक्त बाइक सवार महिला अपने पुत्री को मैट्रिक का परीक्षा दिलवा कर बेगूसराय से अपने मायके बनवारीपुर गांव के लिए जा रही थी। वहीं उक्त दुर्घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि बालू लदे ट्रैक्टर भी भगवानपुर की ओर से बनवारीपुर की ओर जा रहा था। इसी क्रम में बाइक चालक ओवरटेक किया तत्पश्चात दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उक्त जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं दुर्घटनास्थल पर ग्रामीणों में ट्रैक्टर चालक के प्रति आक्रोश देखा गया। वहीं इसकी जानकारी मिलते ही थाना में कार्यरत एएसआई अमित कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर बालू लदे उक्त ट्रैक्टर व बाइक को जप्त कर अग्रिम करवाई में जुट गए है।
पिपरा समसा पीडब्ल्यूडी पथ पर हंडालपुर चौक स्थित अनियंत्रित बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवारएक महिला व एक छात्रा को ठोकर मारकर किया घायल
