अमरोहा: शरारती तत्वों ने धर्म स्थल में लगाई आग धार्मिक ग्रंथ भी जले ग्रामीणों में गुस्सा तनाव जारी….

अमरोहा में शरारती लोगों ने धार्मिक स्थल में आग लगा दी। आग की चपेट में आने से धार्मिक ग्रंथ और अन्य सामान जल गया जिससे ग्रामीणों के बीच रोष व्याप्त हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। सुरक्षा के लिहाज से गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई।

घटना अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव कांकर सराय की है। यहां गांव में बाहर की तरफ के रास्ते पर हजरत हातिम शाह की दरगाह है। शरारती तत्वों ने सोमवार को तड़के करीब चार बजे दरगाह में आग लगा दी। आग की चपेट में आकर दरगाह परिसर में रखे धार्मिक ग्रंथ, परदे और अन्य सामान जल गया। रमजान का महीना चल रहा है। तड़के चार बजे सहरी का वक्त होता है। ऐसे में सहरी और नमाज के लिए उठे लोगों ने मौके पर आग जलती देखी, लेकिन उन्होंने यह सोच कर ध्यान नहीं दिया कि शायद कोई खेत पर काम कर रहा होगा। इसके बाद सुबह जब लोग मौके से गुजरे तो दरगाह में आगजनी के बाद के हालात देख होश उड़ गए।

सूचना पर गांव के साथ ही आसपास गांवों के लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई। ग्रामीणों के बीच रोष व्याप्त हो गया। सूचना पर सीओ सिटी विजय कुमार राणा और एसओ देहात बृजेश सिंह गांव पहुंचे। तनाव को देखते हुए डिडौली तथा नगर कोतवाली पुलिस के साथ ही पीएसी बल भी गांव में बुला लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शांत कराया। फिलहाल, गांव में पुलिस बल तैनात है। घटना को लेकर पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है।

Share
Now