अमृतपाल ने फिर किया वीडियो जारी! कहा भगोड़ा नहीं बागी हूं सरकार से नहीं डरता हूं ! जल्दी आऊंगा दुनिया के……

भगोड़े अमृतपाल ने अपना दूसरा वीडियो जारी कर दिया है. वीडियो में अमृतपाल कह रहा है कि वह भगोड़ा नहीं, बल्कि बागी है. भागा नहीं है. जल्द दुनिया के सामने आएगा. उसने एक बार फिर सरकार के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा है कि वह हुकूमत से नहीं डरता है, जिसे जो करना हो वह कर सकता है.

अमृतपाल ने धमकी भरे अंदाज में कहा है कि उसके साथ जो भी मारपीट करना चाहे कर सकता है, वह डरता नहीं हैं. नए वीडियो में अमृतपाल अपने परिवार से मजबूत रहने के लिए भी कह रहा है. उसने कहा है कि वह जिस रास्ते पर चल रहा है, वह कांटों से भरा है. अमृतपाल ने एक बार फिर अकाल तख्त के जत्थेदार से सरबत खालसा बुलाने की अपील की है.

उसने कहा है, ‘मैं जो वीडियो रिलीज कर रहा हूं. शायद लोगों को शक है कि मेरा वीडियो पुलिस की कस्टडी में बना है.’ अमृतपाल ने एक बार फिर युवाओं को भड़काने और उकसाने की कोशिश की है. वह वीडियो में कह रहा है कि उसे खुशी है कि वह कौम और अपने नौजवानों के लिए कुछ कर सका है.

Share
Now