UP सरकार द्वारा मोहर्रम की छुट्टी के दिन स्कूल खोले जाने पर भड़के अमिताभ ठाकुर! अल्पसंख्यक आयोग में की शिकायत….

उत्तर प्रदेश सरकार की राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में शिकायत

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मोहर्रम के दिन घोषित छुट्टी होने के बाद भी विद्यार्थियों की छुट्टी निरस्त कर स्कूल बुलाए जाने के मामले सहित तमाम मामलों को प्रस्तुत करते हुए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को शिकायत भेजी है।

अपनी शिकायत में अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि 2017 में बनी मौजूदा उत्तर प्रदेश सरकार लगातार ऐसी ऐसी नीतियां ला रही है और ऐसे कार्य कर रही हैं, जो प्रथमदृष्टया गंभीर प्रश्नचिन्ह उत्पन्न करती हैं।

उन्होंने कहा कि एक और मौजूदा सरकार बहुसंख्यक समाज के सभी त्योहारों में विभिन्न धार्मिक स्थलों पर भारी धनराशि खर्च करती है और सरकार के मंत्री और बड़े-बड़े अधिकारी स्वयं इन कार्यक्रमों में खुलकर प्रतिभाग करते हैं. इसके विपरीत अल्पसंख्यक समाज से जुड़े त्योहारों के संबंध में निरंतर कड़े निर्देश निर्गत किए जा रहे दिखते हैं।

इतना ही नहीं राज्य सरकार द्वारा विगत दिनों जो तमाम नए कानून बनाए गए हैं उनके संबंध में भी तमाम लोगों की यह स्पष्ट धारणा है कि इनके पीछे सिर्फ राजनैतिक एजेंडा छिपा है।

अमिताभ ठाकुर ने अपनी शिकायत में सरकार के असमान कार्य और आचरण से जुड़ी विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टों का भी विशेष उल्लेख किया है।

उन्होंने इसे भारतीय संविधान के धर्मनिरपेक्षता के मौलिक सिद्धांत तथा अनुच्छेद 14 और 15 का उल्लंघन बताते हुए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग से इस प्रकरण में हस्तक्षेप करते हुए राज्य में संवैधानिक मर्यादाओं को पूर्ण रूप से स्थापित कराने का अनुरोध किया है।

Share
Now