अमेठी हत्याकांड : नम आंखों के बीच गांव पहुंचा शिक्षक और परिजनों का शव,दुखद

अमेठी हत्याकांड में मारे गए शिक्षक और उसके परिजनों का शव पोस्टमार्टम के बाद पैतृक गांव सुदामापुर पहुंच गया है। गांव का पूरा माहौल गमगीन हो गया,हर किसी की आंख से आंसु थमने का नाम नहीं ले रहे थे। आज का ये दिन पूरे गांव के लिए काला दिन साबित हुआ। अपने परिवार के शव यूं कफन में लिपटे देखकर माता पिता की हालत बेहद ही गंभीर हो गई थी।

क्या था पूरा मामला?
आपको बता दें कि शिक्षक की पत्नी द्वारा अपने साथ हुई छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद आरोपियों में हडकंप मच गया और इसके बाद आरोपियों ने शिक्षक के घर में घुसकर ताबडतोड़ गोलियां बरसा दी,आरोपियों ने दो मासूम बच्चियों को नहीं छोड़ा। जानकारी के मुताबिक चंदन वर्मा को मामले का आरोपी बताया जा रहा है जिसके खिलाफ चार्जशीट दायर की जा चुकी है।

Share
Now