युद्ध में फंसे इसराइल को अमेरिका का बड़ा झटका! इस क्षेत्र के यहूदियों को अमेरिका आने पर लगाया प्रतिबंध…..

पिछले दो महीने से इजरायल और हमास में जारी जंग के बीच अमेरिका ने इजरायल के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के खिलाफ अप्रत्याशित कार्रवाई करते हुए अमेरिका ने वेस्ट बैंक में रहने वाले यहूदी चरमपंथियों पर ट्रैवल बैन लगाने की घोषणा की है. यानी वेस्ट बैंक में रह रहे यहूदी चरमपंथियों पर अमेरिका आने पर पाबंदी लगा दी गई है.

अमेरिका की यह कार्रवाई इसलिए अप्रत्याशित है, क्योंकि 7 अक्टूबर को हमास की ओर से इजरायल पर किए गए हमले के बाद से ही अमेरिका, इजरायल के साथ मजबूती से खड़ा है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से इजरायल की अंतरराष्ट्रीय आलोचना में काफी तेजी आई है. अमेरिका में इजरायल के राजदूत ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

वेस्ट बैंक में शांति भंग करने का आरोप

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, “विदेश विभाग आज एक नई वीजा प्रतिबंध नीति लागू कर रहा है. इसके तहत ऐसे व्यक्तियों पर अमेरिका आने से प्रतिबंधित किया जा रहा है, जिनके बारे में माना जा रहा है कि वो वेस्ट बैंक में शांति, सुरक्षा या स्थिरता को कमजोर करने में शामिल थे. जिसमें हिंसा करना या मूलभूत सुविधाओं वाली वस्तुओं को नागरिकों तक पहुंचने को बाधित करना है.”

अमेरिका की ओर से इजरायल पर यह कार्रवाई ऐसे समय में की गई है जब विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने पिछले सप्ताह ही इजरायल को चेतावनी दी थी कि फिलिस्तीन पर जारी इजरायली हमलों पर बाइडेन सरकार कार्रवाई करेगी.

हालांकि, अमेरिका ने व्यक्तिगत वीजा प्रतिबंधों की घोषणा नहीं की है. अमेरिकी विदेशी विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा है कि यह प्रतिबंध मंगलवार से लागू हो जाएंगे. इस प्रतिबंध के लागू होने से वेस्ट बैंक में रहने वाले यहूदी अमेरिका की यात्रा नहीं कर सकेंगे.

अगर हिंसा जारी रही तो…

अमेरिका ने इसकी जानकारी नहीं दी है कि वेस्ट बैंक में रहने वाले कितने यहूदी लोगों पर यह प्रतिबंध लगाया है. साथ ही गोपनीयता को ध्यान रखते हुए प्रतिबंधित लोगों में से किसी की भी पहचान बताने से इनकार कर दिया है. लेकिन अमेरिकी विदेशी विभाग ने कहा है कि अगर यह हिंसा जारी रहती है तो आने वाले दिनों में और कठोर कदम उठाए जाएंगे.

Share
Now