जयंती पर याद किए गए अंबेडकर

रिपोर्ट- चंद्रकिशोर पासवान..


बखरी/बेगूसराय/को रविवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती बखरी में मनाई गई। बखरी मुख्य बाजार स्थित अंबेडकर चौक के पास उनके आदमकद प्रतिमा पर विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के लोगों द्वारा जयंती के मौके पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया।

इस दौरान बहुजन कल्याण समिति के संयोजक सह सपा जिलाध्यक्ष दिलीप केशरी, सोनमा पंचायत के पूर्व मुखिया शिवनारायण राम, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सरोजिनी भारती, पूर्व पंसस पंकज पासवान,अधिवक्ता गौरव कुमार, महादलित नेता मांगन सदा, श्रवण उर्फ पम्पू पासवान, राधे पासवान, सुबोध राम, संजय पासवान, कैलाश सदा,राजद के दीपक आजाद,रामचरण महतो,भवेश पासवान, रंजीत अनारी, अजीत सरकार आदि मौजूद थे।

वही रामपुर के स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षक झांकी निकाली गई,जो पुरे बाजार का भ्रमण स्लोगन की तख्तियां एवं जय भीम के नारों के साथ किये। जबकि बागवन पंचायत अंतर्गत अभुआर गांव में तीन दिवसीय अंबेडकर मेला का आयोजन किया गया है।जो आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।

Share
Now