रिपोर्ट- चंद्रकीशोर पासवान
बखरी/बेगूसराय/ बखरी प्रखंड के घाघड़ा पंचायत के सिमरी गांव में भारत की प्रथम शिक्षिका सावित्रीबाई फुले के पुण्यतिथि पर रविवार को अंबेडकर सामुदायिक पुस्तकालय सह व्यक्तित्व विकास केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया गया।बिहार अंबेडकर विद्यार्थी मंच के जिला संयोजक रंजीत कुमार ने तमाम पंचायत व क्षेत्रवासी, प्रखंड वासीयो से निवेदन किया कि वैसे किताब जो आपके घर में रखा हुआ है जिसका उपयोग आपके बच्चे नहीं करते हैं वैसे किताब को इस पुस्तकालय में दान कर सकते हैं।मौके पर घाघड़ा के सरपंच रामचंद्र पासवान,मौजी हरिसिंह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिलीप राम, अधिवक्ता गौरव कुमार,बिहार अम्बेडकर विधार्थी मंच के राज्य सलाहकार अजय रविदास सहित बिहार अंबेडकर विद्यार्थी मंच के कोर टीम नीरज कुमार,सदस्य राहुल,पुष्कर परितोष,राहुल कुमार,काजल कुमारी,सिंपी खातून सहित दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्रा है उपस्थित थे।
